दंतेवाड़ा

27 जून से शुरू होगी भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा


Shradha Jaiswal

1 May 2025

Jagannath Rath Yatra 2025: प्रतिवर्ष अक्षय तृतिया तिथि पर ही रथ की पूजा की जाती है।

रथ पूजन के साथ ही रथ यात्रा उत्सव का आगाज भी हो जाता है। गौरतलब है कि हर वर्ष अक्षय तृतिया के शुभ दिन पर ही भगवान जगन्नाथ के रथ की पूजा का विधान है।

इस खास मौके पर नगर के जगन्नाथ मंदिर के मुय पुजारी केदारनाथ मिश्रा ने सुबह 8 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रथ निर्माण शुभारंभ पूजा अर्चना की और भगवान से रथ निर्माण के लिए आज्ञा मांगी।

भगवान परशुराम जी का भी जन्मोत्सव है। लिहाजा आज शाम जगन्नाथ मंदिर में धुमधाम के साथ परशुराम जी की भी जयंती मनाई गई।