धमतरी

बाजार में बिक रही है एक्सपायरी चाकलेट


Shradha Jaiswal

11 December 2024

छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में ठेेलों से लेकर बड़े किराना दुकान, डेलीनीड्स, मिठाई सहित अन्य दुकानों में एक्सपायरी खाद्य सामाग्रियों की बिक्री हो रही है।

कहीं खाद्य सामाग्री के पैकेट में बैच नंबर नहीं है, तो कहीं बिना एक्सपायटरी डेट के सामानों की बिक्री हो रही है।

सेहत के लिए खतरा बने ऐसे प्रोडक्ट धड़ल्ले से बिक रहे। कार्रवाई की जिम्मेदारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की है।

मंगलवार को गणेश चौक स्थित किराना दुकान से ग्राहक ने 5स्टार चाकलेट खरीदी। इस चाकलेट के रैपर में एक्सपायरी डेट नवंबर-2024 थी।