धमतरी

धमतरी जिले में मदिरा प्रेमियाें ने जमकर जाम छलकाया है। यहां इस साल करोड़ की शराब बिक्री हुई है।


Love Sonkar

12 December 2024

आबकारी विभाग ने बताया धमतरी में रोजाना एक करोड़ से ज्यादा के शराब की बिक्री होती है।

शराब बिक्री से सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होती हैहा है। बता दें कि शराब बिक्री से सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होती है।

नवम्बर से इस साल नवंबर की बात की जाए तो धमतरी में 3 अरब से ज्यादा रुपए की शराब बिक्री हुई है।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल 15 फीसदी से ज्यादा शराब बिकी है।

धमतरी में साल 2023 की तुलना में शराब की बिक्री साल 2024 में ज्यादा हुई है।

जनवरी से नवंबर तक 2 अरब 70 करोड़ 19 लाख 51 हजार 530 रुपए की शराब बिक्री हुई थी।