Corona Virus: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में राजधानी रायपुर में कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद धमतरी जिला स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।
सर्दी, खांसी, बुखार और निमोनिया जैसे लक्षण वाले मरीजों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
बुधवार को धमतरी जिला अस्पताल में कोरोना जैसे लक्षण का एक मरीज मिला था। तत्काल एंटीजन किट से जांच की गई। हालांकि जांच में रिपोर्ट निगेटिव मिली है।
आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए 80 आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल में 123 आक्सीजन बेड भी तैयार है।