Hanuman ji Bhog: हिंदू धर्म में पवन पुत्र हनुमान का विशेष महत्व है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। क्योंकि मंगलवार का दिन वीर बजरंगी को समर्पित माना जाता है। आइए जानते हैं मंगलवार के दिन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए कौन-सी चीजों का भोग लगाए, जो हनुमान जी को अति प्रिय हैं।
बूंदी के लड्डू: विशेष रूप से बूंदी के लड्डू हनुमान जी को बहुत प्रिय होते हैं। इन्हें प्रसाद के रूप में चढ़ाने का महत्व है।
गुड़ और चना: हनुमान जी को गुड़ और भुने हुए चने का भोग सबसे अधिक प्रिय है। इसे उनकी साधारण और विनम्रता से जुड़ी पसंद भी माना जाता है।
जलेबी: मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को ताजी और गरम जलेबी का भोग लगाने की परंपरा है।
फल : हनुमान जी को फलों का भोग लगान शुभ माना जाता है। जिसमें केला हनुमान जी को सबसे प्रिय है।
खीर: इस शुभ अवसर पर खीर या दूध से बनी चीजों का भोग भी हनुमान जी को चढ़ाया जाता है।