Utpana Ekadashi : क्या आप जानते हैं मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी कब है और क्या है पूजा मुहूर्त और व्रत का पारण आइए जानते हैं।
साल में 24 एकादशी आती हैं और हर महीनें में 2 एकादशी पड़ती हैं। हर एकादशी का अपना अलग ही महत्व होता है। हिंदू पंचाग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है।
उत्पन्ना एकादशी शुभ मुहूर्त : इस बार उत्पन्ना एकादशी 26 नवम्बर मंगलवार को दोपहर 01 बजकर 1 मिनट से 27 नवम्बर को सुबह 3 बजकर 47 मिनट तक है। इस एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं।
उत्पन्ना एकादशी व्रत पारण समय : इस बार उत्पन्ना एकादशी के व्रत का पारण 27 नवम्बर बुधवार को दोपहर 01 बजकर 12 मिनट से दोपहर 03 बजकर 19 मिनट तक किया जाएगा।
पूजन विधि : उत्पन्ना एकादशी का व्रत करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ-सुथरे कपड़े पहने उसके बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा या फोटो चौकी पर स्थापित करें। भगवान विष्णु को पीले फूल, फल, धूप, दीप ,नैवेद्य, अक्षत, चंदन और तुलसी दल अर्पित करें।