शिक्षा

ये हैं B.Tech के 3 सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्रांच


Anurag Animesh

7 June 2025

इस साल के JEE Mains और JEE Advanced के परिणाम जारी हो चुके हैं।

अब काउंसिलिंग और एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

इसलिए यह जनना जरुरी है कि B.Tech के 3 सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्रांच कौन से हैं?

Computer Science and Engineering (CSE): स्टूडेंट्स के बीच कंप्यूटर साइंस की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है।

क्योंकि कंप्यूटर साइंस में नौकरी के अवसर सबसे ज्यादा होते हैं और प्लेसमेंट भी बढ़िया पैकेज पर लगता है।

Mechanical Engineering (ME): मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल और रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों में नौकरी के बढ़िया अवसर देता है। इसलिए इसकी डिमांड रहती है।

Civil Engineering (CE): देश में हमेशा से बढ़िया सिविल इंजिनियर की डिमांड रहती है। इसमें प्लेसमेंट भी बहुत बढ़िया मिलता है।