उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी होती है। गर्मी की छुट्टी करीब एक या दो महीने की होती है।
सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 30 से 50 दिनों तक बंद रहते हैं।
इस दौरान बच्चों के पास New Skills सीखने का पर्याप्त समय रहता है।
Codevidhya AI Coding Classes - ये ऑनलाइन उपलब्ध एक कोर्स है, जिसे www.codevidhya.com पर जाकर सीखा जा सकता है। इस कोर्स में Scratch और Python के जरिए AI के बेसिक्स सीख सकते हैं।
AI for Oceans- www.code.org पर जाकर ये कोर्स सीख सकते हैं। इस फ्री ऑनलाइन कोर्स में मशीन लर्निंग के बेसिक्स सीख सकते हैं।
WhiteHat Jr AI & Machine Learning Course- www.whitehatjr.com पर जाकर ये कोर्स सीख सकते हैं। इस कोर्स में बच्चे AI और मशीन लर्निंग के बेसिक्स सीख सकते हैं।
CampK12 Introduction to Artificial Intelligence-www.campk12.com पर जाकर इस कोर्स को सीख सकते हैं। इस कोर्स के जरिए AI के बेसिक्स सीख सकते हैं।
Vedantu SuperCoders AI Course- www.vedantu.com/coding के जरिए इस कोर्स को सीख सकते हैं। इस कोर्स में AI और कोडिंग (Python, Scratch) जैसी प्रोग्रामिंग स्किल्स सिखाई जाती हैं।