शिक्षा

ये हैं भारत के सबसे पढ़ें-लिखे आदमी, डिग्रियां देख आंखें रह जाएंगी खुली की खुली | Shrikant Jichkar


Anurag Animesh

18 March 2025

क्या आपको पता है कि देश का सबसे पढ़ा-लिखा व्यक्ति कौन है?

श्रीकांत जिचकर को भारत का सबसे पढ़ा-लिखा यूं कहें कि सबसे क्वालिफाइड व्यक्ति माना जाता है। इनके पास एक या दो नहीं, बल्कि 20 डिग्रियां थीं।

Limca Book of Records ने Srikant Jichkar को देश के सबसे ज्यादा क्वालिफाइड व्यक्ति के रूप में दर्ज किया था। यह रिकॉर्ड अब तक बना हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 42 यूनिवर्सिटी एग्जाम पास किए थे, उन्होंने कई विषयों में एमए, एमबीए, एमडी, एलएलबी जैसी डिग्रियां हासिल की।

मात्र 25 साल की उम्र तक श्रीकांत 14 डिग्रियां हासिल कर चुके थे। इससे उनके पढ़ाई में रुचि होने का अनुमान लगाया जा सकता है।

श्रीकांत जिचकर ने पहले IPS परीक्षा पास की। लेकिन बाद में IAS के लिए रिजाइन किया और इस परीक्षा को भी पास कर लिया।

राजनीति में भी उन्होंने शानदार पारी खेली। 1980 में वे देश के सबसे युवा विधायक बने और बाद में राज्य मंत्री, राज्यसभा सांसद और महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य भी रहें।

उन्हें पढ़ाई के अलावा पेंटिंग, फोटोग्राफी और थिएटर पसंद था। इसके अलावा, वे अलग-अलग विषयों पर लेक्चर देने के लिए अलग-अलग संस्थान जाते थे।

साल 2004 में महज 52 साल की उम्र में एक कार दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।