AI के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। देश व दुनिया पर मशीन लर्निंग अपनी छाप छोड़ रही है।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के अनुसार, आने वाले समय में इस फील्ड में कई सारी नौकरियां होने वाली हैं।
ऐसे में अगर आप भी करियर में ग्रोथ पाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द AI की समझ हासिल कर लें।
मशीन लर्निंग एक प्रकार का एल्गोरिदम होता है जिसकी मदद से मशीन इंसानों से कोई कमांड लेता है।
इन एल्गोरिदम को कंप्यूटर में डाला जाता है ताकि मशीनें खुद ही सीखें और विश्लेषण कर सकें।
सामान्य मशीन लर्निंग के बदले डीप AI Learning ज्यादा महत्वपूर्ण है।
AI के एडवांस रूप में डीप लर्निंग और डेटा साइंस लर्निंग शामिल है।
एआई और मशीन लर्निंग के लिए डेटा काफी जरूरी है। मशीन डेटा की मदद से ही सीखते हैं।
AI के विभिन्न क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन हासिल करने के लिए बीटेक या बीसीए कर सकते हैं। इसके साथ ही C++, JAVA और पाइथन जैसी लैंग्वेज सीख सकते हैं।