शिक्षा

AIIMS Delhi है मेडिकल स्टूडेंट्स की पहली पसंद, देखें रैंक


Shambhavi Shivani

7 April 2025

12वीं के बाद बहुत से छात्र मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते थे।

MBBS करने वालों छात्रों की पहली पसंद होती है एम्स दिल्ली। आइए, एम्स दिल्ली के बारे में जानें कुछ खास प्वॉइंट्स

एम्स दिल्ली का नाम भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज (Top Medical College) में पहले नंबर पर आता है।

NIRF Ranking में भी पिछले कई सालों से एम्स दिल्ली ही टॉप पर है। इसकी सबसे बड़ी वजह है यहां के फैकल्टी, हाइटेक्ट टेक्नोलॉजी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।

भारत ही नहीं यह दुनियाभर में मशहूर है।

दुनिया के 100 टॉप Medical Colleges की लिस्ट में AIIMS Delhi को रैंक 52 प्राप्त है।

एम्स दिल्ली में MBBS Course में दाखिला NEET UG Score के माध्यम से मिलता है।

एम्स दिल्ली में MBBS की कुल 132 सीटें हैं। यह कॉलेज छात्रों की पहली पसंद है।

एम्स दिल्ली में मेस, हॉस्टल, जीम आदि की सुविधा भी छात्रों को मिलती है।