एम्स की गिनती भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज (Top Medical College) में होती है।
एमबीबीएस में एडमिशन लेने वालों के लिए एम्स सबसे पहली प्रॉयरिटी रहता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं एम्स से सिर्फ MBBS ही नहीं बल्कि अन्य मेडिकल कोर्सेज (Other Medical Courses) भी किए जा सकते हैं।
आइए जानते हैं AIIMS से कौन कौन से मेडिकल कोर्सेज (Medical Courses) किए जा सकते हैं।
बीएससी इन नर्सिंग (BSc In Nursing)
बीएसससी इन रेडियोग्राफी (BSc In Radiography)
बीएससी इन मेडिकल लैब एंड टेक्नोलॉजी (Bsc In Medical Lab And Technology)
बीएससी डेंटल (BSc Dental)
बीएससी ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी (BSc Operation Theatre And Technology)