शिक्षा

इस यूनिवर्सिटी से पढ़ें तीन धुरंधर बनें देश के PM


Anurag Animesh

6 February 2025

भारत में कई ऐसी यूनिवर्सिटी है, जहां विश्व स्तर की पढ़ाई होती है।

देश की टॉप यूनिवर्सिटी की बात करें तो उसमें DU, JNU, BHU जैसे विश्वविद्यालय शामिल हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी के एक यूनिवर्सिटी ने देश को तीन प्रधानमंत्री दिए हैं।

इस यूनिवर्सिटी का नाम है इलाहाबाद यूनिवर्सिटी। ब्रिटिश भारत के काल में स्थापित कोलकाता, मुंबई और मद्रास यूनिवर्सिटी के बाद यह देश की चौथी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है।

बहुत दशक पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को 'पूरब का ऑक्सफोर्ड' भी कहा जाता था।

तीन प्रधानमंत्री की बात करें तो विश्वनाथ प्रताप सिंह, गुलजारी लाल नंदा और चंद्रशेखर ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

इसके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री रहे सूर्य बहादुर थापा ने भी इसी विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है।