देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक IIM colleges में दाखिले के लिए CAT परीक्षा में अधिक से अधिक से नंबर लाने होते हैं।
लेकिन कई छात्रों का CAT के परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं आने के कारण उनका दाखिला नहीं हो पाता है।
CAT के अलावा कई ऐसे और परीक्षा हैं, जिन्हें पास करके देश के अच्छे कॉलेज में दाखिला पाया जा सकता है।
XAT: XAT परीक्षा XLRI, जमशेदपुर द्वारा आयोजित करवाई जारी है। इस परीक्षा के माध्यम से XLRI Jamshedpur के साथ ही कई अन्य कॉलेजों में इस नंबर के आधार पर एडमिशन मिलता है।
CMAT: CMAT परीक्षा के माध्यम से देश के अलग-अलग सरकारी और गैर-सरकारी कॉलेजों में MBA प्रोग्राम के लिए दाखिला मिलता है।
SNAP: Symbiosis National Aptitude Test सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (Deemed) यूनिवर्सिटी और उसके घटक संस्थानों में दाखिले के लिए इस परीक्षा का आयोजन होता है।
MAT: इस परीक्षा के माध्यम से देश के सैकड़ों MBA कॉलेज में दाखिला लिया जा सकता है। हर साल इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है।