Rajkumar Hirani देश के नामचीन और सफल Movie Director में से एक हैं।
MunnaBhai MBBS, 3 Idiots, PK, DUNKI Lage Raho MunnaBhai जैसी सफल मूवी बनाई है।
आज यानी 20 नवंबर को राजकुमार हिरानी का जन्मदिन है।
Rajkumar Hirani के पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने फिल्म के अलावा भी अलग विषय में पढ़ाई की है
हिरानी ने कॉमर्स विषय में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।
हिरानी के पिता चाहते थे कि वी इंजीनियर बनें, लेकिन उन्होंने फिल्म की पढ़ाई की है।
Rajkumar Hirani ने FTII (Film and Television Institute of India) से फिल्म की पढ़ाई की है।
हिरानी ने इस प्रतिष्ठित संस्थान से film editing की पढ़ाई की है।