शिक्षा

BCA के बाद ये कोर्स करना होगा बेस्ट, लाखों में मिलती है सैलरी


Anurag Animesh

26 March 2025

12वीं के बाद कई ऐसे छात्र हैं जो कोर सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनने का सपना देखते हैं।

इसी को ध्यान में रखकर हजारों की संख्या में छात्र "BCA" कोर्स में एडमिशन लेते हैं।

BCA(Bachelor Of Computer Application) एक कोर सॉफ्टवेयर इंजिनियरिंग कोर्स हैं। जिसे करने से सॉफ्टवेयर के फील्ड में बढ़िया करियर बनाया जा सकता है।

लेकिन BCA करने के बाद बढ़िया नौकरी पाने के लिए छात्रों को मास्टर डिग्री लेनी पड़ती है।

इसलिए यह सावल छात्रों के मन में आता है कि BCA के बाद कौन सा कोर्स करना बेहतर होगा।

BCA के बाद MCA(Master Of Computer Application) कोर्स करना सबसे बढ़िया होता है।

MCA करने के बाद कोर सॉफ्टवेयर के फील्ड में युवा बढ़िया करियर बना सकते हैं। इसमें सैलरी भी लाखों में मिलती है।

अगर कोई युवा मैनेजमेंट के फील्ड में आगे करियर बनाना चाहते हैं तो वे BCA के बाद MBA(Master Of Business Administration) भी कर सकते हैं।

टेक्निकल और मैनेजमेंट दोनों का ज्ञान होने से युवाओं को सैलरी भी बढ़िया मिल जाती है।