JEE Mains और JEE Advanced के परिणाम पहले ही आ चुके हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होता है।
काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के साथ छात्र ये भी जानना चाहते हैं कि एडमिशन के लिए बढ़िया कॉलेज कौन सा है?
हम आपको बता रहे हैं कि बिहार का टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है।
बिहार का टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज IIT Patna है।
NIRF रैंकिंग के अनुसार IIT पटना का रैंक ऑल इंडिया लेवल पर 34 है।
IIT पटना में एडमिशन JEE Advanced के आधार पर होता है।