शिक्षा

इन कोर्सों को करने से Google में मिलेगी नौकरी


Anurag Animesh

29 October 2024

Google में नौकरी पाना युवाओं का सपना होता है। गूगल दुनिया की टॉप कंपनी में से एक है।

दुनिया भर में Google के लगभग 182,502 कर्मचारी हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर किसी युवा को Google में नौकरी पाना हो तो कैसे मिलेगी?

अगर युवा कुछ जरुरी कोर्स कर लेते हैं, तो उन्हें भी नौकरी मिल सकती है।

अपने एक इंटरव्यू में गूगल के CEO Sundar Pichai ने बताया था कि कैसे युवा नौकरी पा सकते हैं।

उन्होंने कहा था कि मुख्यतः इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्रों को Google में ज्यादा नौकरी मिलती है।

खासकर अगर किसी के पास coding के साथ Database और Algorithm की अच्छी जानकारी है तो उसे भी नौकरी दी जाती है।

Google एक Technology Based कंपनी है। इसलिए Technical Background के लोगों को ज्यादा नौकरी मिलती है।