B.Sc Nursing के बाद कई ऐसे कोर्स हैं, जिसे करने से युवा अपने लिए और बेहतर करियर की ऑप्शन चुन सकते हैं।
वैसे तो मास्टर और डिप्लोमा के कई कोर्स हैं जिसे करने से मेडिसिन के फील्ड में बेहतर करियर के साथ अच्छी सैलरी पाई जा सकती है।
हम आपको कुछ ऐसे ही कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
MBBS: B.Sc Nursing के बाद MBBS करना बेस्ट ऑप्शन है। नीट जैसी परीक्षा देकर एमबीबीएस कर सकते हैं।
MBBS करने के बाद आप डॉक्टर बन जाते हैं। जिसके बाद सैलरी लाखों में हो जाती है।
M.Sc Nursing: Nursing में B.sc करने के बाद M.Sc करना एक बेहतर विकल्प है। इससे डिग्री के साथ-साथ सैलरी में भी वृद्धि होती है।
Post Basic B.Sc Nursing(PBBSC): यह कोर्स B.Sc Nursing के बाद एक बढ़िया ऑप्शन है। ये कोर्स मैनेजमेंट और टीचिंग के लिहाज से बेहतर है।
Hospital Management or Healthcare Administration: इसमें डिग्री और डिप्लोमा दोनों कोर्स किया जा सकता है। अस्पताल के मैनेजमेंट को संभालना यह कोर्स सिखाता है। इसमें सैलरी भी बढ़िया मिलती है।
Diploma in Critical Care Nursing: यह कोर्स गंभीर रूप से बीमार मरीज की देखभाल करना सिखाता है।
इसके अलावे भी कई ऐसे कोर्स हैं जिसे अपनी चॉइस के अनुसार ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है।