शिक्षा

12वीं के बाद Lucknow University से कर सकते हैं ये 8 कोर्सेज, देखें लिस्ट


Shambhavi Shivani

15 April 2025

12वीं की परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों के मन में भविष्य को लेकर कई सवाल होते हैं।

“आगे क्या करना है’, ‘कौन सा कोर्स लेना है’ और ‘किस कॉलेज को चुनना है’, इसे लेकर छात्रों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं।

अगर आप यूपी से हैं और लखनऊ में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो यहां हम आपको लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुछ कोर्सेज के बारे में बताएंगे, जिनमें आप 12वीं के बाद दाखिला ले सकते हैं।

बैचल ऑफ आर्ट्स (BA)- लखनऊ यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ आर्ट्स के लगभग सभी कोर्सेज मिल जाएंगे। पिछले साल बीए कोर्स का यहां का कटऑफ 154 नंबर गया था। एडमिशन के लिए समर्थ पोर्टल पर जाएं।

बैचलर ऑफ साइंस (BSc)- अगर आप साइंस बैकग्राउंड से पढ़ाई करना चाहते हैं तो बैचलर ऑफ साइंस यानी बीएससी कर सकते हैं। Lucknow University में साइंस और मैथ्स दोनों के ऑप्शन हैं। पिछले साल बीएससी मैथ्स का कटऑफ 138 नंबर था और बीएससी बायो का कटऑफ 168 है।

बैचलर ऑफ कॉमर्स (Bcom)- बैचलर ऑफ कॉमर्स भी अच्छा ऑप्शन है। पिछले साल इसका कटऑफ 182 नंबर गया था।

एलएलबी(LLB)- एलएलबी 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स है, जिसमें 12वीं के बाद एडमिशन लिया जा सकता है। एलयू के सेकेंड कैंपस में बनी लॉ फैकल्टी बेहद शानदार है। दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।

बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)- कोडिंग या कंप्यूटर में दिलचस्पी है तो ये कोर्स आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। इस कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें प्लेसमेंट जल्दी और आसानी से मिल जाता है।

बैचलर ऑफ बिजनेस एनालिटिक्स (BBA)- लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीबीए भी कर सकते हैं। पिछले साल इस कोर्स का कटऑफ 174 नंबर गया था।

बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech)- सीयूईटी और जेईई से इस कोर्स में दाखिला मिलेगा। एलयू में एडमिशन के लिए इंटरेस्टेड स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग फैकल्टी में काउंसिलिंग करवा सकते हैं।

बैचलर ऑफ फार्मेसी (BPharma)- इस कोर्से में दाखिला CUET UG स्कोर के आधार पर मिलता है। लखनऊ यूनिवर्सिटी में इस कोर्स में कुल 110 सीटें।