12वीं के बाद छात्रों का सबसे बड़ा सवाल होता है कि कौन सा कोर्स चुनें और क्या करें?
साइंस, कॉमर्स सभी विषय को लेने वाले स्टूडेंट्स जानकारी की कमी में रेगुलर कोर्स और वही पुराने कोर्स चुन लेते हैं।
इन दिनों जॉब के लिहाज से वोकेशनल कोर्सेज काफी डिमांड में है। आइए, जानते हैं ऐसे कुछ कोर्सेज के नाम
BSc डाटा साइंस- ये कोर्स डाटा साइंस, मशीन लर्निंग और प्रोग्रामिंग सीखाता है।
BSc बायोटेक्नोलॉजी- बायोटेक्नोलॉजी से बीएससी करके आप मेडिसिन, कृषि और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।
Bsc फॉरेंसिक- फॉरेंसिक साइंस में बीएससी करके आप बतौर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और क्राइम एनालिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं।
कोर्स चुनते समय अपनी रूचि, कौशल और भविष्य में मिलने वाले ऑप्शन्स को जरूर ध्यान में रखें।