शिक्षा

BCA या BTech किस फील्ड में है ज्यादा नौकरी के अवसर | Career Courses


Shambhavi Shivani

25 June 2025

कंप्यूटर बेस्ड कई कोर्सेज की इन दिनों का काफी डिमांड है। इनमें से एक है BCA और दूसरा BTech

अगर आप इन दोनों कोर्स में से कोई एक करने की सोच रहे हैं तो इससे पहले इनके बीच का अंतर जान लें।

बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) एक 3 साल का ग्रेजुएशन प्रोग्राम कोर्स है, जिसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन की बेसिक बातों के बारे में सीखाया जाता है।

साथ ही वेब तकनीक और जावा, C++ जैसी भाषाओं में के बारे में बताया जाता है

वहीं बीटेक कोर्स की बात करें तो ये एक 4 वर्षीय ग्रेजुएशन प्रोग्राम कोर्स है जिसमें कई ब्रांच हैं जैसे कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग (सीई), मैकेनिकल इंजीनियरिंग। BTech के लिए जेईई परीक्षा देनी होती है।

BCA और BTech के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं।

कॉर्पोरेट क्षेत्र में, बीटेक एक अच्छा ऑप्शन है। हालांकि, यदि छात्र कंप्यूटर विषय में रूचि रखते हैं तो उनके लिए BCA भी अच्छा विकल्प है।