बीबीए और मैनेजमेंट की दुनिया में करियर बनाना चाहते हैं तो बीबीए कर सकते हैं।
बीबीए का कोर्स तीन सालों में किया जा सकता है। इस कोर्स को आप भारत की किसी भी यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। इस कोर्स में बहुत सारे करियर ऑप्शन (Career Options) हैं। आइए जानते हैं-
फाइनेंस मैनेजर (Financial Manager)
फाइनेंशियल एडवाइजर (Financial Advisor)
इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker)
बीबीए कोर्स में मैनेजमेंट स्कोप, बिजनेस स्ट्रैटजी, बैंकिंग और मार्केटिंग के बारे में पढ़ाया जाता है। इस फील्ड को चुनने के बाद हॉस्पिटैलिटी से लेकर IT सेक्टर तक में करियर बना सकते हैं।
वहीं बीबीए के बाद और बेहतर करियर चाहते हैं तो MBA कर सकते हैं।
बीबीए की डिग्री वाले युवाओं को शुरुआत में 5-7 लाख सलाना पैकेज मिलता है। (सैलरी अनुभव, प्लेसमेंट, कंपनी और अन्य कई फैक्टर पर निर्भर करती है)
वहीं HR, Business Analyst और मार्केटिंग डिपार्टमेंट में बेहतर अनुभव के साथ सैलरी भी बढ़कर 15-20 लाख प्रति वर्ष हो सकती है।