शिक्षा

CS Vs IT? कौन सा ब्रांच है बेस्ट | BTech Course


Shambhavi Shivani

12 June 2025

बोर्ड रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्रों के बीच करियर चुनने की दौड़ शुरू हो जाती है।

बीटेक करने के लिए बेस्ट ब्रांच चुनना जरूरी है।

कई छात्र CS या IT ब्रांच के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं।

CS Branch- बीटेक इन सीएस यानी कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई। आजकल इस ब्रांच का काफी क्रेज है। बीटेक छात्रों के बीच सीएस काफी लोकप्रिय है।

ये कोर्स कंप्यूटर साइंस की बेसिक थ्योरी पर फोकस्ड है, जैसे कि एल्गोरिदम, डेटा स्ट्रक्चर्स, प्रोग्रामिंग, AI, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस आदि।

इसे करने के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपर, डेटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर के रूप में काम कर सकते हैं।

IT Branch- इस कोर्स में टेक्नोलॉजी की प्रैक्टिकल एप्लिकेशंस पर ज्यादा फोकस किया जाता है, जैसे कि नेटवर्किंग, डेटाबेस मैनेजमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग आदि।

इस कोर्स को करने के बाद नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, क्लाउड आर्किटेक्ट और आईटी कंसल्टेंट के रूप में काम कर सकते हैं।