शिक्षा

दिन या रात कब करनी चाहिए पढ़ाई, UPSC टीचर विकास दिव्यकीर्ति ने बताया सही समय


Anurag Animesh

8 February 2025

बोर्ड परीक्षा की तैयारी हो या किसी प्रतियोगी परीक्षा की, छात्रों के मन में यह संशय रहता है कि पढ़ाई का सही समय क्या है।

पढ़ाई करने वाले छात्र यह जानना चाहते हैं कि किस समय पढ़ाई करने से ज्यादा फायदा उन्हें समझने और याद रखने में होगा।

इस विषय में UPSC टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर विकास दिव्यकीर्ति से भी सवाल पूछा गया।

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को जो समय सही लगे, वो उस ससमय पढ़ाई कर सकते हैं।

यदि किसी छात्र को रात में अधिक समझ आता है और रात में पढ़ाई में मन लगता है तो वो रात में पढ़ाई कर सकते हैं।

लेकिन कई छात्रों को रात में सोना और दिन में पढ़ाई करना ज्यादा उचित लगता है, तो वे दिन में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

साथ ही Vikas Divyakirti ने यह भी बताया कि अगर कोई परीक्षा आ रहा है और छात्र को सुबह जल्दी उठना है तो रात में पढ़ने वाले छात्र एक हफ्ते पहले अपने रूटीन में बदलाव कर सकते हैं।