शिक्षा

इस कॉलेज से कुछ हजार में करें MBA, करोड़ों की मिलेगी नौकरी


Anurag Animesh

15 October 2024

देश के कई सारे युवा ग्रेजुएशन के बाद मास्टर्स के लिए MBA को चुनते हैं।

MBA करने के बाद अच्छी सैलरी के साथ अच्छी नौकरी मिल जाती है।

लेकिन देश में अच्छे कॉलेज से MBA करने के लिए फीस के तौर पर मोटी रकम चुकानी पड़ती है।

लेकिन MBA का एक ऐसा कॉलेज भी है, जिसकी फीस कम है लेकिन उसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई बड़े संस्थानों को टक्कर देता है।

FMS Delhi भारत का सबसे बेहतरीन कॉलेज में से एक है। लेकिन इसकी फीस बहुत कम है।

मात्र 50 हजार रुपये में इस कॉलेज से MBA की जा सकती है। देश के टॉप MBA कॉलेज में FMS Delhi का भी नाम आता है।