12वीं के बाद हर छात्र की दुविधा होती है कि आगे किस करियर का चुनाव करें।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे ऐसे करियर ऑप्शन जो काफी पॉपुलर हैं और इन फील्ड्स में अच्छी कमाई के अवसर मिलेंगे।
फोटोग्राफी (Photography)- छात्रों के बीच फोटोग्राफी हमेशा से ही डिमांडिंग करियर ऑप्शन रहा है। आज के समय में इस करियर में काफी पैसे भी हैं और डिमांड भी।
फैशन, फिल्म, वाइल्ड, फूड फोटोग्राफर समेत कई ब्रांच हैं जिसे आप एक्सपलोर कर सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) - कोरोना के बाद से भारत और पूरी दुनिया में AI का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है।
इस फील्ड में कई शॉर्ट टर्म कोर्स (Short Term Course) इंटरनेट और इंस्टीट्यूट में उपलब्ध हैं। किसी IT कंपनी में AI Expert के रूप में काम करने पर 14-16 लाख रुपये सलाना कमाई हो सकती है।
पब्लिक रिलेशन (Public Relations)- डिजिटल मार्केटिंग के दौर में इस कोर्स की काफी डिमांड है। कंपनी, सेलिब्रिटी, बिजनेसमैन, राजनेता, समाज से जुड़े लोग आदि खुद के प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने के लिए पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल को हायर करते है।
करियर की शुरुआत में, इस फील्ड में 25-30 हजार की कमाई होती है। वहीं अनुभव के साथ 10-12 लाख सलाना की कमाई होती है।