शिक्षा

इस कॉलेज को कहते हैं IAS Factory, निकलते हैं सबसे ज्यादा आईएएस


Anurag Animesh

25 January 2025

देश के लाखों छात्र UPSC परीक्षा की तैयारी देश के अलग-अलग शहरों में रहकर करते हैं।

यह परीक्षा दुनियाभर के कठिन परीक्षाओं में से एक है।

हर साल सैकड़ों युवा IAS बनते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा IAS किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से हैं?

दिल्ली यूनिवर्सिटी(DU) को IAS Factory कहा जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 1975 से 2014 तक इस यूनिवर्सिटी के कुल 4175 छात्र upsc क्रैक कर चुके हैं।

जिसमें हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, लेडी श्रीराम कॉलेज जैसे कॉलेजों का नाम शामिल है।

DU के अलावा JNU के 1 हजार से ज्यादा छात्रों ने भी UPSC की परीक्षा पास की है।

इन दो प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के बाद इस लिस्ट में IIT Delhi, IIT Kanpur जैसे संस्थानों का भी नाम शामिल है।