टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ Elon Musk की कुल संपत्ति 400 बिलियन डॉलर ज्यादा से ज्यादा है जो दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं Elon Musk कितने पढ़े लिखे हैं और उनके पास कौन सी डिग्रियां हैं? चलिए हम बताते हैं।
Elon Musk ने बचपन में ही टेक्नोलॉजी से गहरा नाता जोड़ लिया था, 10 साल की उम्र में खुद से कोडिंग सीखी।
12 साल की उम्र में उन्होंने Blastar नाम का वीडियो गेम बना कर 500 डॉलर कमाए।
हाई स्कूल के बाद वह अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ कनाडा चले गए और 1988 में कनाडाई नागरिक बन गए।
कनाडा की क्वींस यूनिवर्सिटी में उन्होंने दो साल पढ़ाई की। इसके बाद अमेरिका की पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी (UPenn) में दाखिला लिया।
उन्होंने 1997 में फिजिक्स और इकोनॉमिक्स में डबल ग्रेजुएशन पूरा किया।
पीएचडी के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी गए लेकिन सिर्फ दो दिन में छोड़ दिया।
मस्क ने कंप्यूटर साइंस की डिग्री नहीं ली फिर भी आज AI, सॉफ्टवेयर और स्पेस टेक्नोलॉजी में सबसे आगे हैं।
उनकी असली शिक्षा किताबों, प्रयोगों और रिस्क से मिली है, उन्होंने सिस्टम से बाहर सोचने का साहस किया।
आज एलन मस्क सिर्फ पढ़े-लिखे नहीं बल्कि दुनिया के सबसे इनोवेटिव और अमीर शख्स हैं।