शिक्षा

अब नहीं रुकेगी बच्चों की पढ़ाई, इन 3 स्कूल में मिलती है मुफ्त शिक्षा


Shambhavi Shivani

29 November 2024

शिक्षा पाना हर बच्चे का अधिकार है। लेकिन हमारे बीच कई ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते हैं।

ऐसे में कई बच्चे बेसिक एजुकेशन से दूर रह जाते हैं और जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाते हैं।

लेकिन हमारे बीच ऐसे कई स्कूल हैं जो कमजोर परिवार से आने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करते हैं।

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल आदिवासी बच्चों के लिए है। इन स्कूलों में ST वर्ग से आने वाले बच्चों के लिए फ्री एजुकेशन की सुविधा है। यहां कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा दी जाती है।

नवोदय विद्यालय देश के प्रतिष्ठित फ्री बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। यहां कक्षा 6, 9 और 11 में दाखिला लिया जा सकता है। नवोदय विद्यालय में पढ़ाई के लिए फीस नहीं देनी होती। हालांकि, कक्षा 9-12 के लिए मामूली विद्यालय विकास निधि का शुल्क लिया जाता है।

अटल आवासीय विद्यालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विद्यालय है। यहां मजदूरों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।