देश के सबसे बड़े प्रदेश में कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थान हैं।
प्रदेश में IIT Kanpur, IIIT Prayagraj, BHU, AMU जैसे कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी और कॉलेज हैं।
देशभर से इन संस्थानों में छात्र पढ़ने के लिए दाखिला लेते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रदेश में एक ऐसा जिला भी है, जहां 10 या उससे भी ज्यादा यूनिवर्सिटी हैं।
उस जिले का नाम है, गौतमबुद्ध नगर। इस जिले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे शहर हैं।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आस-पास के क्षेत्र में कई यूनिवर्सिटी हैं, जहां लाखों की संख्या में छात्र पढ़ते हैं।
यूनिवर्सिटी के नामों की बात करें तो Amity, Galgotia, sharda, Bennet, Maharshi university of technical education, JSS जैसे यूनिवर्सिटी हैं।
इसके अलावा Noida International University, Gautambuddh University, Shiv Nadar, IILM University हैं। कई यूनिवर्सिटी अभी बन भी रहे हैं।