शिक्षा

इन देशों में मिलती है शिक्षकों को सबसे ज्यादा सैलरी | Teachers Salary


Shambhavi Shivani

6 February 2025

छात्रों को शिक्षित करने और उनका मार्गदर्शन करने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। शिक्षक समाज के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके बदले उन्हें समाज में काफी सम्मान और आदर मिलता है।

लेकिन कुछ ऐसे देश हैं जहां शिक्षकों की सैलरी बहुत कम होती है। वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां शिक्षकों की सैलरी काफी ज्यादा होती है।

लक्जमबर्ग - लक्जमबर्ग में शिक्षकों को अच्छी सैलरी मिलती है। हर शिक्षक को साल में औसतन 72 से 75 लाख रुपये का वेतन दिया जाता है। यह देश शिक्षा को बहुत महत्व देता है।

कनाडा- यहां टीचर्स को साल में औसतन 63 से 65 लाख रुपये का वेतन मिलता है।

स्विटजरलैंड- स्विटजरलैंड में टीचर्स को सालाना 64 से 68 लाख रुपये तक का वेतन म‍िलता है। इस देश में श‍िक्षा का स्‍टैंडर्ड बहुत ऊपर है।

ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया में टीसर्च की औसत सैलरी 62 से 64 लाख रुपये है।

जर्मनी- यहां हर साल शिक्षकों को औसतन 62 से 64 लाख रुपये की सैलरी दी जाती है।

नीदरलैंड- शिक्षकों को 58 से 60 लाख रुपये का वेतन मिलता है।

साउथ कोर‍िया- साउथ कोर‍िया अपने टीचर्स को 58 से 60 रुपये की सैलरी देता है।

नॉर्वे- यहां हर साल टीचर को सालाना 57 से 60 लाख का वेतन म‍िलता है।

डेनमार्क- डेनमार्क में श‍िक्षकों को सालाना 57 से 59 लाख रुपये की सैलरी म‍िलती है। यह देश सोशल वेलफेयर और एजुकेशन पर बहुत खर्च करता है।