भारत में लाखों युवा 12वीं के बाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं।
इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए 12वीं कक्षा PCM यानी Physics, Chemistry, and Maths से पास करना होता है।
लेकिन कई छात्र जिन्होंने PCB यानी Physics, Chemistry, and Biology से अपनी 12वीं पूरी की है, वो भी इंजीनियरिंग में दाखिला लेना चाहते हैं।
लेकिन बिना Maths के इंजीनियरिंग में एडमिशन नहीं हो सकता है। इसलिए कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे PCB के छात्र भी इंजीनियरिंग कर सकते हैं।
कुछ ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं जो PCB के छात्रों को भी दाखिला देते हैं, लेकिन उन्हें पहले मैथ्स ब्रिज कोर्स करवाते हैं।
साथ ही PCB के साथ ही कई छात्र मैथ्स भी अपने मेन सब्जेक्ट में रखते हैं, वो भी इंजीनियरिंग में दाखिला ले सकते हैं।
इसके अलावा कई छात्र डिस्टेंस लर्निंग जैसे "NIOS" से भी अलग से मैथ्स का परीक्षा पास करके इंजीनियरिंग में एडमिशन लेते हैं।