शिक्षा

कितने पढ़े लिखे हैं Khan Sir? इस परीक्षा में हो गए थे फेल


Anurag Animesh

7 December 2024

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अधिकतर छात्र Khan Sir के नाम से भली-भांति परिचित होंगे।

इसके अलावा जो सरकारी नौकरी की तैयारी नहीं करते हैं, वो भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खान सर की Informative वीडियो देखते हैं।

Khan Sir सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। 2 दिनों से पटना में Normalisation के मुद्दे पर हो रहे बवाल को लेकर खान सर फिर से चर्चा में आ गए हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाखों छात्रों को पढ़ाने वाले खान सर खुद कितने पढ़ें-लिखे हैं?

खान सर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने शुरूआती पढ़ाई-लिखाई देवरिया के परमार मिशन स्कूल से की है।

खान सर ने 10वीं की पढ़ाई अंग्रेजी मीडियम और 12वीं की पढ़ाई हिंदी मीडियम स्कूल से की है।

ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को चुना। यहां से उन्होंने विज्ञान में पहले बैचलर और फिर इसी विषय में मास्टर की डिग्री हासिल की।

खान सर ने भूगोल विषय में भी मास्टर की डिग्री हासिल की है।

खान सर स्कूल समय से ही भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे, लेकिन एंट्रेस एग्जाम में पास नहीं हो पाए थे।