JEE Main के नंबर के आधार पर देश के कई टॉप सरकारी कॉलेजों में दाखिला पाया जा सकता है।
इस परीक्षा में टॉप रैंक लाने वाले NIT,IIIT जैसे टॉप कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
99+ पर्सेंटाइल लाने वाले छात्रों को टॉप NIT कॉलेज में बढ़िया ब्रांच मिल जाता है।
वहीं 97 से 99 पर्सेंटाइल लाने वाले छात्र टॉप ब्रांच में IIIT में दाखिला ले सकते हैं।
अगर किसी छात्र को 80 से 90 पर्सेंटाइल के बीच है, तो उनका एडमिशन लोअर NIT कॉलेज में टॉप ब्रांच के अलावा किसी स्ट्रीम में सकता है।
साथ ही 80-90 पर्सेंटाइल वाले IIITs में लोअर ब्रांच में एडमिशन पा सकते हैं।
80 पर्सेंटाइल से कम वाले छात्र किसी बढ़िया प्राइवेट कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
देश के टॉप कॉलेज में दाखिला लेने के लिए 95+ पर्सेंटाइल लाना होता है।