देशभर में लाखों युवा सिविल सेवा की तैयारी करते हैं।
टॉप रैंक लाने वाले अभ्यर्थियों को IAS और IPS की नौकरी मिलती है।
दोनों ही नौकरी को पाने के लिए युवा कड़ी मेहनत करते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि IAS और IPS को कितनी सैलरी मिलती है?
IAS और IPS की शुरूआती सैलरी लगभग एक सामान होती है।
IAS और IPS की शुरूआती सैलरी 56100 होती है।
वहीं अधिकतम सैलरी की बात करें तो IAS को 2,50,000 और IPS को 2, 25000 रुपया सैलरी हर महीने हो सकती है।
वेतन के अलावा कई भत्ते भी होते हैं, जो IAS और IPS को दी जाती है।