शिक्षा

एक या दो….कितने साल की होती है IAS की ट्रेनिंग? | IAS Training


Shambhavi Shivani

10 February 2025

IAS, IRS और IPS बनने के लिए देश और दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC CSE क्रैक करना जरूरी है।

यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है प्रीलिम्स, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू।

इन तीनों चरण की परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग होती है तब वो IAS बनता है।

ट्रेनिंग के दौरान IAS अधिकारियों को करीब 50-60 हजार रुपये की सैलरी मिलती है।

साथ ही कई तरह की सुविधाएं जैसे कि Travel Allowance और Dearness Allowance भी दिया जाता है।

IAS की ट्रेनिंग अलग-अलग फेज में बांटकर दो सालों की होती है।

ट्रेनिंग के दौरान अधिकारियों को अनुशासन और कठिन हालात से लड़ने के तौर-तरीके भी सिखाए जाते हैं।

साथ ही भारतीय संविधान, राजनीति, इतिहास, भूगोल आदि कई विषयों पर डीप में जानकारी दी जाती है।