शिक्षा

Bihar Best Medical College: 12वीं के बाद बनना है डॉक्टर तो लें बिहार के इस मेडिकल कॉलेज में दाखिला


Shambhavi Shivani

31 December 2024

Bihar Best Medical College: मेडिकल ऐसा क्षेत्र है जिसमें हर साल लाखों की संख्या में छात्र जाते हैं।

2024 की बात करें तो इस साल करीब 22 लाख छात्रों ने NEET UG प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई किया था।

डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों का एक ही सपना होता है कि उन्हें बेस्ट मेडिकल (Best Medical College) मिल जाए।

बात करें बिहार की तो बिहार में एक से बढ़कर एक मेडिकल कॉलेज हैं।

पटना एम्स (Patna AIIMS) बिहार का बेस्ट मेडिकल कॉलेज (Best Medical College) है।

एम्स पटना में MBBS की 125 सीट्स हैं। वहीं नर्सिंग की 75 सीटें हैं। वहीं एम्स पटना में एमएससी नर्सिंग, एमडी, एमएस, एमडीएस, एमसीएच भी कराया जाता है।

यहां दाखिला पाने के लिए छात्रों का नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है।