शिक्षा

लाइफ में बनना है सक्सेसफुल आदमी तो Khan Sir की ये 5 बातें गांठ बांध लें


Shambhavi Shivani

9 December 2024

खान सर को आज के समय में कौन नहीं जानता। खान सर को बिहार का नंबर 1 शिक्षक माना जाता है।

खान सर की बातें सुनकर काफी छात्र प्रेरणा लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको खान सर की ऐसी 5 बातें बताएंगे जिन्हें आपने गांठ बांध लिया तो सफलता आपके कदम चूमेगी।

पहले काम फिर आराम- खान सर का कहना है कि आपका दिमाग हमेशा आराम की सोचता रहता है। ऐसे में आलसी न बनें और अपने दिमाग से कहें पहले काम और फिर आराम।

सही वक्त पर फैसला लें- खान सर कहते हैं कि किसी भी चीज में फैसला लेने में इतनी देर न करें कि आपका वक्त ही निकल जाए।

खुद पर इनवेस्ट करें- अपनी जिंदगी में खुद पर इनवेस्ट करना चाहिए। अगर आपने ये बात समझ ली तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

काम से होनी चाहिए पहचान- पहचान से काम तो मिल जाएगी पर ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगा। वहीं अगर आप अपने काम से अपनी पहचान बनाते हैं तो ये कभी खत्म नहीं होगी।

मेहनत करें- खान सर का कहना है कि हर कोई राजा नहीं होता। हां लेकिन मेहनत करके राजा बना जा सकता है।