साइंस और मैथ्स पढ़ने वालों के लिए IIT सबसे पहली पसंद है।
लेकिन आज एक ऐसे कॉलेज के बारे में जानेंगे जो आईआईटी को भी टक्कर देता है। ये कॉलेज बैंगलोर (Bangalore) में स्थित है।
IISc बैंगलोर का एक ऐसा कॉलेज है देश व दुनिया में अपनी पढ़ाई, रिसर्च और रैंकिंग के लिए जाना जाता है।
टाइम्स हायर एजुकेशन की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) ने भारत के टॉप कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया है।
IISc ने THE रैंकिंग 38 और कुल स्कोर 65.2 प्राप्त किया है।
NIRF Ranking 2024 में भी इस कॉलेज ने ओवरऑल कैटेगरी में दूसरा रैंक हासिल किया है।
वहीं रिसर्च कैटेगरी में इसने प्रथम स्थान हासिल किया है।
QS World University Rankings 2025 में IISc ने विश्व भर में 211 रैंक हासिल किया है।
इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी प्रोग्राम में इसे 106वीं रैंक मिली है।