शिक्षा

IIT BABA, जिसने IIT Bombay से की एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, अब हो रहे वायरल


Anurag Animesh

14 January 2025

महाकुंभ स्नान शुरू हो चूका है। आस्था का सैलाब संगम तट पर उमड़ रहा है।

महाकुंभ में साधु-संतों और बाबाओं ने भी अपनी ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

इसी बीच IIT BABA नाम से एक साधु सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

आइए, हम आपको IIT BABA के बारे में विस्तार से बताते हैं।

'गोरख बाबा' जिन्हें आईआईटियन बाबा के नाम से भी जाना जा रहा है। इनका असली नाम अभय सिंह है। ये हरियाणा के रहने वाले हैं।

गौर करने लायक बात यह है कि इन्होंने IIT Bombay से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

IIT से अध्यात्म की ओर आने के सवाल पर तो उन्होंने कहा कि इससे अच्छा तो कुछ है ही नहीं। आगे कहा कि ज्ञान के पीछे चलते जाओ, चलते जाओ.. कहां जाओगे?

गोरख बाबा ने बताया कि वह हमेशा से जीवन में मतलब खोजना चाहते थे। इसलिए अलग-अलग काम करते रहे।

फोटोग्राफी का शौक होने के कारण उन्होंने फोटोग्राफी भी सीखी।

उनका हमेशा से आधात्म की ओर झुकाव था। ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने दर्शनशास्त्र का भी अध्ययन किया था।