इंजीनियरिंग करने वालों की पहली पसंद होती है आईआईटी
आईआईटी से पढ़ना हर युवक का सपना होता है।
देश में कुल 23 आईआईटी हैं। आज यूपी के बेस्ट आईआईटी कॉलेज के बारे में जानेंगे।
यूपी के इस आईआईटी कॉलेज की NIRF Ranking की बात करें तो इसका स्थान 10वां (66.69 स्कोर) है।
इससे पिछले वर्ष BHU को NIRF रैंकिंग में 15वां स्थान मिला था।
इससे पिछले वर्ष BHU को NIRF रैंकिंग में 20वां स्थान मिला था।
वहीं क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में IIT BHU (वाराणसी) 531वें स्थान पर है।