शिक्षा

IIT Bombay के फ्री प्रोग्रामिंग कोर्स में लें दाखिला, करियर को मिलेगी नई उड़ान


Anurag Animesh

15 April 2025

टेक्नोलॉजी फील्ड में करियर को आगे बेहतरीन बनाने के लिए नई स्किल्स को सीखना बहुत जरुरी होता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए देश के कई IIT पेड और फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हैं।

IIT Bombay ने भी C/C++ सीखाने के लिए ऑनलाइन फ्री कोर्स शुरू करने जा रही है।

इस कोर्स को करने के लिए किसी भी परीक्षा को पास करने की जरुरत नहीं है।

इस कोर्स में C और C++ के अलग-अलग टॉपिक को कॉलेज के जाने-माने टीचर सिखाएंगे।

इस कोर्स को कॉलेज स्टूडेंट्स, कॉलेज पासआउट, वर्किंग प्रोफेशनल कोई भी कर सकता है।

इस कोर्स के डिटेल को जानने और अप्लाई करने के लिए "SWAYAM Portal" के इस साइट https://onlinecourses.swayam2.ac.in/aic20_sp06/preview पर जाना होगा।