12वीं के बाद छात्र IIT में दाखिला लेना चाहते हैं।
आईआईटी का पैकेज काफी शानदार होता है और यहां की पढ़ाई भी अच्छी होती है।
ऐसा ही एक आईआईटी है IIT ISM Dhanbad
यह कैंपस अपने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है।
इस बार संस्थान में अप्रैल महीने 2025 तक करीब 1025 छात्रों का कैंपस सेलेक्शन हुआ।
संस्थान के एक छात्र को करोड़ों का पैकेज मिला है। इस छात्र को 1.26 करोड़ का सलाना पैकज मिला है।
ये IIT ISM का अब तक का सबसे अधिक पैकेज है।
अन्य 48 छात्रों को 50 से 60 लाख तक का वार्षिक पैकेज पर जॉब ऑफर दिया गया। चार ऐसे छात्र हैं, जिन्हें 60 लाख से अधिक का पैकेज मिला है।
IIT ISM के लिए कुल 1622 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 1025 छात्रों का कैंपस सेलेक्श हुआ।