शिक्षा

ये है देश का सबसे पुराना IIT इंस्टीट्यूट, इसी कॉलेज से पढ़ें हैं गूगल के सीईओ


Anurag Animesh

15 March 2025

देश में इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में IIT टॉप पर आता है।

भारत में कुल 23 IIT कॉलेज हैं। अलग-अलग राज्यों में यह संस्थान स्थित है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे पुराना IIT इंस्टीट्यूट कौन सा है और कहां स्थित है।

भारत में सबसे पहले IIT Kharagpur का निर्माण करवाया गया था।

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में साल 1951 में इस कॉलेज का निर्माण करवाया गया था।

इस कॉलेज से देश-दुनिया के कई बड़े बिजनेसमैन और अलग-अलग कंपनी के सीईओ और टॉप पोजीशन पर बैठे लोग पढ़ें हैं।

Google के CEO Sundar Pichai ने भी IIT Kharagpur से ही अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।