IIT JEE Advanced और JEE Mains का रिजल्ट जारी हो चुका है।
अब चयनित छात्र काउंसिलिंग प्रोसेस में भाग ले रहे हैं।
साथ ही छात्रों के मन में इस बात को लेकर भी दुविधा है कि उनके लिए कौन सा कॉलेज या स्ट्रीम बेस्ट होगा।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो कॉलेज के प्लेसमेंट और रैंकिंग के आधार पर कॉलेज का चयन करें।
हम आपको देश के कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम के लिए बेस्ट कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं।
सरकारी संस्था NIRF के मुताबिक देश का सबसे बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज IIT Madras है।
IIT Madras में कई स्ट्रीम की पढ़ाई होती है।
अगर कोई छात्र Computer Science स्ट्रीम में देश के बेस्ट कॉलेज से B.Tech करना चाहते हैं तो IIT Madras बेस्ट कॉलेज है।
IIT Madras में JEE Advanced के टॉप रैंकर्स का दाखिला होता है।