शिक्षा

इस IIT ने प्लेसमेंट में तोड़ा अपना रिकॉर्ड, जानिए कितनी मिली सैलरी | IIT Placement


Shambhavi Shivani

9 February 2025

कोर्स पूरा हो और डिग्री के साथ साथ नौकरी भी मिल जाए तो क्या बात होगी।

छात्र से लेकर माता पिता की भी यही चिंता रहती है कि डिग्री पूरी होने के साथ ही उन्हें अच्छी सैलरी मिल जाए।

आज हम आपको ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने के बाद लाखों की सैलरी मिलती है।

यह एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय है।

ये यूनिवर्सिटी दुनियाभर में अपनी शिक्षा के लिए जाना जाता है। हम बात कर रहे हैं IIT BHU की। बीएचयू ने प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड बनाया है।

हाल ही में संस्थान में आयोजित प्लेसमेंट सत्र में आईआईटी बीएचयू ने प्रति वर्ष 2,2 करोड़ रुपये का उच्चतम सीटीसी पैकेज हासिल किया है।

छात्रों को मिलने वाला औसत पैकेज 22,79,680.91 रुपये प्रति वर्ष है। 31 जनवरी 2025 तक BHU को कुल 1,128 प्लेसमेंट ऑफर और 424 इंटर्नशिप के ऑफर मिले।