शिक्षा

इन सक्सेसफुल IPS-IAS की Love Life भी है सफल | IPS IAS Love Story


Shambhavi Shivani

30 January 2025

आईएफएस आरुषि मिश्रा और आईएएस चर्चित गौड़-आईएफएस आरुषि मिश्रा (IFS Arushi Mishra) और आईएएस चर्चित गौड़ (IAS Charchit Gaur) की लव स्टोरी कोटा से शुरू हुई थी।

इसके बाद उनकी मुलाकात आईआईटी में हुई और फिर दोनों ने साथ में UPSC क्रैक करने का सफर तय किया। 2021 में इन्होंने शादी कर ली।

मनोज शर्मा और श्रद्धा जोशी-हाल ही में एक फिल्म आई थी 12th Fail, जो आईपीएस  मनोज शर्मा (IPS Manoj Sharma) और श्रद्धा जोशी (IRS Shraddha Joshi) की सच्ची कहानी पर बेस्ड फिल्म थी।

मनोज और श्रद्धा की मुलाकात पढ़ाई के दौरान दिल्ली के मुखर्जी नगर में हुई थी। यहीं से दोनों के बीच लव स्टोरी शुरू हुई और इन्होंने 2005 में शादी कर ली।

आईएएस विकल्प भारद्वाज और आईपीएस पूजा यादव-आईएएस विकल्प भारद्वाज (IAS Vikalp Bharadwaj) और आईपीएस पूजा यादव (IPS Pooja Yadav) की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने 2021 में शादी की थी।

विकल्प भारद्वाज ने IIT Delhi से पढ़ाई की है। उन्होंने 85वीं रैंक के साथ 2016 में UPSC परीक्षा पास की थी। वहीं पूजा यादव 2018 की IPS अफसर हैं।