फारूक अब्दुल्ला ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर का अगला मुख्यमंत्री घोषित किया है। उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट पर पीडीपी के आगा सैयद मुंतजिर मेहदी को 18,000 से ज्यादा वोटों से हराया।
उमर अब्दुल्ला ने कहा मैं बडगाम के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अपने कीमती वोटों से नवाजा।
जम्मू-कश्मीर की राजनीति में प्रमुख हस्तियों में शामिल उमर अब्दुल्ला ने न केवल राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि उनकी शिक्षा भी चर्चा का विषय रही है। वे शेख अब्दुल्ला के पोते और फारूक अब्दुल्ला के पुत्र हैं।
उमर अब्दुल्ला का जन्म 10 मार्च 1970 को यूके के रोचफोर्ड, एसेक्स में हुआ था। उमर अब्दुल्ला की शुरुआती शिक्षा बर्न हॉल स्कूल, सोनवार बाग, श्रीनगर से हुई।
इसके बाद उन्होंने लॉरेंस स्कूल, सानावर में पढ़ाई की। वे मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बीकॉम ग्रेजुएट हैं।
उमर ने 29 साल की वर्ष तक आईटीसी लिमिटेड और ओबेरॉय ग्रुप में काम किया।
राजनीति में आने से पहले उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्राथक्लाइड से की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में भाग लेने के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी।