शिक्षा

भारत में कैसे बनते हैं वकील, 12वीं के बाद करें ये कोर्स | LLB After 12th


Shambhavi Shivani

26 May 2025

भारत में वकीलों का अलग ही रुतबा होता है।

वकील बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और साथ में समय भी देना पड़ता है।

भारत में वकील बनने के लिए छात्रों का कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।

किसी भी स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स या कला से छात्र कानून में करियर बना सकते हैं।

एडवोकेट बनने के लिए बीए एलएलबी (BA LLB) और एलएलबी (LLB) दोनों में से कोई एक कोर्स कर सकते हैं।

बैचलर ऑफ लॉ यानी कि LLB एक बैचलर डिग्री कोर्स है, जोकि 3 साल में पूरा किया जा सकता है। LLB ग्रेजुएशन करने के बाद किया जाता है।

एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE) देकर वकालत की जा सकती है।

वहीं बीए एलएलबी सीधा 12वीं के बाद किया जाता है।